प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
स्तर लगातार बढ़ रहा है। इससे नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुकी है। महाराष्ट्र क्षेत्र में भारी बारिश होने से सहायक नदियों व नालों का पानी नर्मदा में आने से अचानक जलस्तर बढ़ गया है। इसका असर बड़वानी जिले के राजघाट में देखने को मिला। सुबह जलस्तर खतरे के निशान 123.350 मीटर से नीचे था, जो दोपहर तक बढ़कर 125 मीटर से मिमी अधिक हो गया। उधर, मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के 18 जिलों में मौसम भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। क्या ऐसे रुकेगा भ्रष्टाचार सजा और जांच अनुमान के मुताबिक इन जिलों में 64 मिमी से ज्यादा बारिश हो सकती है। इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश के अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर, खंडवा, खरगौन, गुना, घंटे अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, से पन्ना, रीवा, सतना, अनूपपुर और गईशहडोल में भारी बारिश हो सकती है। वाले डिंडौरी-मंडला मार्ग दस घंटे रहा बंदः हैक्षेत्र में शनिवार रात हुई तेज बारिश से बताया नदी नालों में उफान आ गया। रविवार जेल सुबह लगभग आठ बजे से खरमेर नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल के ऊपर से हालांकिपानी बहने लगा। डिंडौरी-मंडला मार्ग रहा करीब 10 घंटे बंद रहा। डिंडौरी-बिछिया, अमरपुर-समनापुर मार्ग सुबह पांच बजे सोमवार से बंद हो गया।